December 18, 2024

रैफर मुक्त फरीदाबाद का धरना 12 वें दिन भी रहा जारी

रैफर मुक्त फरीदाबाद का धरना आज 12 वें दिन में प्रवेश कर गया।

Faridabad/Alive News: रैफर मुक्त फरीदाबाद का धरना आज 12 वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने पर बैठे सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल का समर्थन देने वालों का कारवां रोजाना बढ़ता चला जा रहा है। युवा शक्ति के साथ-साथ महिला शक्ति व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी दिन और रात धरना दे रहे है।

इसी कड़ी में ऊं ब्राह्मण सभा के अवधेश कुमार ओझा, टीम पुरूष आयोग से नरेश मेंहदीरत्ता, ठाकुर समाज से कमल सिंह तंवर, स्कूल एसोसिएशन की ओर से शिक्षाविद् अमित जैन के अलावा अभिषेक गोस्वामी, संतोष यादव, वरूण श्योकंद, हेमलता शर्मा, दीपक शक्ति, मनोज कोहली, योगेश कोहली,  परविन्दर राजपाल, नरेश वैष्णव, जसंवत पंवार, रामफल जांगड़ा, राकेश उर्फ रक्कू, प्रीतपाल सिंह, संजय पाल, सविता बग्गा, परमजीत कौर, जगजीत कौर, संजय अरोड़ा, सोनू सलूजा के अलावा अधिवक्तागण भी अपना समर्थन दे चुके है।

सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मांग की है कि 25 लाख की आबादी पर एक मात्र बड़ा सिविल अस्पताल बादशाह खान को रैफर मुक्त किया जाए। गांव छांयसा स्थित श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज में तीन करोड़ रूपए सैलरी के रूप में बांटे जा रहे है।

इस मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवाएं शुरू की जाए साथ ही ट्रामा सैन्टर बनवाया जाए और सिविल अस्पताल के निजी लैबों, निजी एक्सरे सैन्टरों व निजी अल्ट्रासाउण्ड सैन्टरों के प्रतिनिधि घूमते रहते है। जो अस्पताल में ईलाज करवाने आए लोगों को बरगला कर अपने सैन्टरों में ले जा रहे लूट रहे है। इस लूट पर लगाम लगाई जाए साथ ही इन प्रतितिधियों को रोका जाए। इसके अलावा सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध करवाई जाए ताकि गरीब व जरूरतमंद लोग बाहर मेडिकल स्टोरों से महंगी-महंगी दवाईयां न खरीदनी पड़े। कल रविवार को धरने पर बैठे साथी मुंडन करवाएगें ताकि जनप्रतिनिधि व नायब सरकार उनकी आवाज सुन सकें।