July 1, 2024

नशा तस्करी कर कमाएं गए धन से अर्जित की गई संपति से बनाई गई प्रॉपर्टी को किया ध्वस्त

Faridabad Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी करके सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले घर बनाने वाले मां बेटे के खिलाफ कार्यवाही की है। ड्युटी मजिस्ट्रेट अजीत सिंह की देख रेख में थाना सेक्टर प्रबंधक की टीम पुलिस चौकी सेक्टर-11 व अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम के साथ तोडा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करने वाली आरोपी माया व उसका बेटा अरुण सितम्बर माह में ही पुलिस चौकी सेक्टर 11 एरिया की कृष्णा कॉलोनी में महिला अपराधी माया व उसके बेटे अरुण द्वारा अवैध शराब, जुआ, लडाई झगडे व नशा तस्करी से करके अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को ध्वस्त किया गया है।

महिला अपराधी माया के खिलाफ अवैध शराब व एनडीपीएस के 12, अपराधी अरुण के खिलाफ जुआ, अवैध शराब व एनडीपीएस के 14 दर्ज थे। महिला ने हुड्डा की 500 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके झुग्गियां रखी थी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करो पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिनपर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशा तस्करी से अर्जीत की गई संपति से बनाई गई प्रॉपर्टी को आगे भी कानूनी प्रक्रिया से ध्वस्त किया जाएगा।