December 23, 2024

जल्द दूर होगी गांव के लोगों की समस्या : राज्यमंत्री

मोठूका ग्रामवासियों ने आज भतौला स्थित राज्य मंत्री राजेश नागर के निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई

Faridabad/Alive News : मोठूका ग्रामवासियों ने शुक्रवार को भतौला गांव में राज्य मंत्री राजेश नागर के निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याएं रखी। जिस पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने तुरंत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और चंडीगढ़ अधिकारियों एवं फरीदाबाद निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास को फोन पर समस्या का समाधान कराने की बात कही, साथ ही साथ मंत्री ने कहा कि वह स्वयं कल मौके का मुयाअना करने पहुंचेगे।

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राज्यमंत्री राजेश नागर ने स्वयं मौके का मुयाअना करने के बाद और नगर निगम अधिकारियों से संबंधित विषय में जानकारी लेने के बाद कूड़ा प्लांट को कहीं और सिफ्ट कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की निति को लेकर ही योजनाएं बनाती है। वह अपने प्रयास कर इस प्लांट को कहीं और स्थानांतरित करवाकर उन्हें राहत दिलवाएंगे। इस अवसर पर कई गावों के सरपंच और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।