January 14, 2025

वार्ड-8 की पीने के पानी और पानी निकासी की समस्या का जल्द होगा समाधान : कविंदर चौधरी

Faridabad/Alive News : इन दिनों आगामी मानसून को लेकर नगर निगम सभी वार्ड के नालों और सीवरों की सफाई को लेकर सख्त दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में वार्ड-8 के कार्यकारी पार्षद कविंदर चौधरी ने बताया कि उनके वार्ड में कई विकास कार्यों पर काम चल रहा है और वार्ड में जनता कॉलोनी बुस्टर से पानी की लाइन का मिलान दुर्गा मन्दिर के सामने कपड़ा डबुआ डिवाइडिंग रोड पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुस्टर से पानी की लाइन का मिलान होने से कपड़ा कॉलोनी व डबुआ कॉलोनी के ई ब्लॉक में रहने वाले लोगों के घरों में सीधा बुस्टर का पानी पहुंचने लगेगा।

कार्यकारी पार्षद कविंदर चौधरी ने बताया कि डी ब्लॉक के पानी की सप्लाई के लिए एक ट्यूबवेल MCF कार्यालय के नज़दीक रैन बसेरा के पास पहले से लगा हुआ था। ट्यूबवेल में पानी कम होने के कारण उस ट्यूबवेल को और अधिक गहरा करने का काम किया जा रहा है, ताकि पानी का स्तर बढ़ सकें और क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारु रूप से हो सकें। इस ट्यूबवेल को कल पाइप डाल कर शुरू कर दिया जाएगा। जिससे डी ब्लॉक की पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा।

कार्यकारी पार्षद ने बताया कि आगामी मानसून को देखते हुए जेसीबी मशीनों द्वारा एयर फ़ोर्स रोड के नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही एयर फ़ोर्स रोड पर पानी की लिंकिज पर भी कार्य किया जा रहा है, ताकि बरसात के दौरान वार्ड नम्बर- 8 के लोगों को जलभराव और स्वच्छ पानी की परेशानी का सामना ना करना पड़े।