January 5, 2025

ग्लैमरस लुक में नजर आईं पॉपुलर सीरियल ‘वीरा’ की ऑनस्क्रीन मां

Mumbai : पॉपुलर सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में वीरा उर्फ दिगंगना सूर्यवंशी का रोल की मां रतनजीत का रोल चुकीं स्नेहा वाघ की कुछ हॉट फोटोज मीडिया में वायरल हो रही हैं। इनमें कहीं वे गोल्डन शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं तो कहीं उन्हें ब्लैक एंड गोल्डन आउटफिट में देखा जा सकता है। बता दें कि ये फोटोज सिंगर और रैपर कनुष चावला उर्फ ओ’ केजीसी के नए म्यूजिक वीडियो के हैं। इस हिप-हॉप नंबर को उन्होंने अपने और स्नेहा के ऊपर फिल्माया है।

2

17 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत…
29 साल की स्नेहा ने जनवरी 2015 में टीरियर डिजाइनर और फाइनेंसर अनुराग सोलंकी से शादी की। 17 साल की उम्र में मराठी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्नेहा का डेब्यू शो ‘अधूरी एक कहानी’ है, जो जी मराठी पर टेलीकास्ट हुआ था। हिंदी में ‘…वीरा’ के अलावा, स्नेहा को सीरियल ‘ज्योति’ में भी देखा जा चुका है।