January 27, 2025

सेक्टर 55 के लोगों ने सुंदरकांड का पाठ कर अधिकारियों के खिलाफ जताया रोष

Faridabad/Alive News: सेक्टर 24 से सेक्टर 55 हनुमान मंदिर के सामने से होते हुए गुडगांव कैनाल तक जाने वाली सड़क बदहाल हैं। सड़क को बनवाने की मांग को लेकर सेक्टर 55 के स्थानीय निवासी पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं। आज लोगों ने हुड्डा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया।

दरअसल, सोहना रोड सेक्टर 24 से सेक्टर 55 हनुमान मंदिर के सामने से होते हुए गुडगांव कैनाल तक सड़क पर अनगिनत गड्ढे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सड़क तीन विधानसभा को जोड़ती है और हजारों की संख्या मे प्रतिदिन यहां से वाहन गुजरते हैं। ऐसे में सड़क बदहाल होने के कारण लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करते थक चुके लोगों ने धरने के तीसरे दिन सुंदरकांड का पाठ करते हुए विरोध जताया। इस दौरान नरेंद्र कुमार, विजय बजाज, लक्ष्मी भारद्वाज, बजरंग तोषनीवाल, सुरेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र कुमार, गुरमीत सिंह देओल, विजय कुमार जागेश्वर गुप्ता राजेश जांगड़ा सुनील कुमार इत्यादि कई प्रमुख गणमान्य सेक्टर-55 निवासी भी उपस्थित रहे।