January 27, 2025

झाड़सेटली के लोगों ने पार्क में बन रहे 66KVA सब स्टेशन का किया विरोध

Faridabad/Alive News : गांव झाड़सेटली के लोगों ने पार्क में बन रहे 66 केवीए सब स्टेशन का विरोध किया। आरडब्लूए तथा झाड़सेटली गांव के स्थानीय निवासियों ने 3 एकड़ जमीन पर एक पार्क विकसित किया था। इस पार्क के स्थान पर अब बिजली निगम 6 6 केवीए सब स्टेशन बना रहा है.

लोगों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत पर ही इस पार्क को विकसित किया है। इससे आधा किलोमीटर दूर और भी जमीन पड़ी है, उस पर सब स्टेशन बनाया जाए। स्थानीय निवासियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मुलाकात की थी. एक बार फिर वह अब देश के नए ऊर्जा मंत्री से इसे हटाने का अनुरोध करेंगे।

इस पार्क में बन रहे सब स्टेशन को हटाने के लिए पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने बिजली मंत्री से मुलाकात कर इसे पृथला क्षेत्र में बनाने की मांग की। वहीं नीरज शर्मा ने भी मुख्यमंत्री तथा बिजली मंत्री को इस सब स्टेशन को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया।