January 24, 2025

जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 5 बची : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : जिला मैजिस्ट्रेट यशपाल ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 24 जुलाई को जारी किए गए आदेशों के तहत कंटेनमेंट जोन की संख्या अब पांच रह गई है।

उन्होंने बताया कि यह कंटेनमेंट जोन अब सेक्टर-46 में मकान नंबर 250 से मकान नंबर 261 तक, सेक्टर-11 में मकान नंबर ई-31 से ई-35 तक, सेक्टर-14 में मकान नंबर 205 से 210 तक और सेक्टर-8 में मकान नंबर 2245 से मकान नंबर 2265 तक का क्षेत्र शामिल है।

उन्होंने बताया कि अगर किसी भी क्षेत्र में नए कोविड-19 पाजीटिव मरीज नहीं मिलते हैं तो कंटेनमेंट जोन को लगभग 14 दिन के बाद डी-नोटिफाई किया जाएगा।