Faridabad/Alive News सेक्टर-8 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हॉस्पिटल ब्लॉक के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सेक्टर में लम्बे समय से पीने के पानी की समस्या, बरसात में जलभराव और गलियों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से सेक्टर वासी परेशान हैं। वहीं, दूसरी तरफ आवारा कुत्ते लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं।सेक्टर-8 आरडब्ल्यूए हॉस्पिटल ब्लॉक के नवनियुक्त प्रधान जगमोहन गुप्ता ने बताया कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी सेक्टर में पूरी तरह उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि बरसात में हॉस्पिटल ब्लॉक की गलियों में जगह जगह पानी भरता है। सेक्टर के आसपास की सड़कों पर गंदगी और कूड़े की भरमार है जिस की वजह से आवारा मावेशी कूड़े में मुंह मारकर सारा कूड़ा सड़क पर फैला देते हैं और आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी होती है।
उन्होंने आगे बताया कि सफाई नहीं होने से यहां के नाले व नालियां भरे रहते हैं। पानी सड़कों पर भी भर जाता है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आरडब्ल्यूए के नवनियुक्त प्रधान जगमोहन गुप्ता ने कहा कि अब उनका पहला उद्देश्य सेक्टर वासियों को जल्द से जल्द समस्या से राहत दिलाना है।