January 23, 2025

‘हनुमान’ की नई रिलीज डेट का एलान,12 जनवरी को सिनेमा घरो में मचाएगी फिल्म धमाल

Entertainment/Alive News : ‘हनुमान’ फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है। हनुमान फिल्म को लेकर दर्शक बहुत उत्सुक दिखी दे रहे है फैंस बेसब्री इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे है। सभी फैंस के लिए खुशखबरी की बात है अब इस फिल्म की रिलीज डेट क एलान कर दिया गया है तेलुगू निर्देशक प्रशांत वर्मा ने पैन इंडिया फिल्म ‘हनुमान’ का पोस्टर साझा करते हुए नई रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म अगले साल संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी,को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हनुमान’ फिल्म की घोषणा साल 2021 में की गई थी। दो साल बाद भी इस फिल्म पर काम चल रहा है। फिल्म के निर्देशक ने ट्विटर पर ‘हनुमान’ का पोस्टर साझा किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैंने इस फिल्म पर अपने जीवन के दो साल बिताए हैं और आपको सर्वश्रेष्ठ देने के लिए छह महीने और खर्च करने के लिए तैयार हूं। यह फिल्म अगले साल संक्रांति पर रिलीज होगी।’

हनुमान’ का टीजर बीते साल नवंबर में जारी किया गया था, फैंस ने फिल्म के टीजर काफी पसंद आया था जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। इससे पहले प्रशांत ने जानकारी दी थी कि फिल्म के वीएफएक्स पर काम चल रहा है, जो जून के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और जुलाई में रिलीज डेट का एलान होगा। आखिरकार आज एक जुलाई को फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई।

फिल्म ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार अहम रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा राज दीपल शेट्टी, विनय राय, सत्या जैसे सितारें भी नजर आएंगे। इसे निरंजन रेड्डी प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इस फिल्म के टीजर ने धूम मचा दी थी। फैंस को अब इसके ट्रेलर का इंतजार है।