Aagra : ताजमहल पर पर्यटकों के बोझ को कम करने के लिए एक नया आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब पर्यटक सिर्फ तीन घंटे ही ताजमहल में समय बिता सकेंगे. यह नया आदेश 1 अप्रैल यानी रविवार से लागू हो जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक 17वीं शताब्दी के स्मारक पर ‘मानव भार’ को कम करने के लिए यह फैसला किया गया है.
देना होगा अतिरिक्त चार्ज
नए नियम के मुताबिक ताजमहल के टिकट की वैद्यता अब सिर्फ तीन घंटे के लिए होगी. अगर कोई तीन घंटे से ताजमहल में ज्यादा समय बिताना चाहता है तो उसे अतिरिक्त चार्ज यानी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण सूत्रों ने कहा कि इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है, क्योंकि टिकटों की जांच के लिए और नए समय के निर्देशों को लागू करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होगी.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला
गौरतलब है कि ताजमहल के दीदार के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये फैसला किया गया है. छुट्टियों में ताजमहल देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. सफेद संगमरमर की इस इमारत के दीदार के लिए पहुंची भारी भीड़ प्रबंधन केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. छुट्टियों और वीक ऑफ में यहां पर्यटकों की संख्या पचास हजार से ऊपर तक पहुंच जाती है.