May 9, 2025

शहर में चल रहे वाशिंग सेंटराें के कनेक्शन काटने की नगर निगम ने बनाई योजना

फोटो : नगर निगम कार्यालय

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद नगर निगम शहर में पेयजल आपूर्ति काे देखते हुए वाशिंग सेंटरों पर शिंकजा कसने जा रहा हैं। शुक्रवार काे बड़कल विधायक धनेश अदलखा ने भी निगम अधिकारियाें की बैठक लेकर वाशिंग सेंटर के कनेक्शन काटने के आदेश दिए। उन्हाेंने कहा कि इन वाशिंग सेंटर की वजह से आम लाेगाें काे पानी नहीं मिल पाता हैं। शहर के लाेग इस्तेमाल के लिए पानी खरीद रहे है। जबकि वाशिंग सेंटर अवैध कनेक्शन लेकर प्रतिदिन एक हजार लीटर से भी अधिक पानी की बर्बादी कर रहे हैं।

सभी कार्यकारी अभियंता काे आदेश जारी किए गए है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सर्वे करें और बताये किस क्षेत्र में कितने वाशिंग सेंटर चल रहे हैं।निगम की ओर से कई बार इन सेंटराें पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई हुई है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से कनेक्शन जाेड़ लिये जाते है।

एक वाशिंग सेंटर पर प्रतिदिन 1000 लीटर से ज्यादा पानी हो रहा है बर्बाद
शहर में चल रहे वाशिंग सेंटर वालाें में बाइक काे धाेने में लगभग 30 लीटर पानी लग जाता है। बड़े वाहनाें की बात की जाए ताे कैंटर पर 100 लीटर पानी लगता है। वहीं, ट्रक और बस जैसे वाहनाें पर 200 लीटर पानी की खपत हाे जाती है। यह भी तब है जब मशीन नई और बेहतर हाे, यदि मशीन में गड़बड हाे ताे पानी की खपत बढ़ जाती है। शहर में 100 से अधिक बड़े व छाेटे वाशिंग सेंटर है। बड़े सेंटराें पर एक दिन में 50 से अधिक वाहनाें काे धाेया जाता है।

नगर निगम के पास वाशिंग सेंटराें काे लेकर काेई रिकार्ड उपलब्ध नही
नगर निगम के पास वाशिंग सेंटराें काे लेकर काेई रिकार्ड ही उपलब्ध नही है। केवल हर बैठक में निगम अनुमान के आधार पर अपने आंकड़े पेश कर देता है। कभी भी निगम की ओर से वाशिंग सेंटर काे लेकर काेई सर्वे नहीं किया गया। ताकि इनके सही आंकड़े का पता लग सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम के जई और एसडीओ इन वाशिंग सेंटराें के मालिक से मिले हाेते हैं, तभी इन पर सीलिंग की कार्रवाई नहीं हाेती।

क्या कहना है विधायक का
वाशिंग सेंटराें काे लेकर निगम अधिकारीयाें की बैठक ली थी। क्याेंकि गर्मियाें में पानी की किल्लत बढ़ जाती है। ऐसे में सबसे पहले पानी की बर्बादी काे राेकना जरुरी है। साेमवार से वाशिंग सेंटर पर कार्रवाई भी नजर आएगी।
-धनेश अदलखा, विधायक, बड़खल