April 6, 2025

विधायक ने 70 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News: मंगलवार को विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड नंबर सात सारण स्कूल रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क का निर्माण लगभग 70 लाख की लागत से होगा। सड़क बनने से एनआईटी के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

दरअसल, सारण स्कूल रोड कई वर्षो से जर्जर अवस्था में था जिसको लेकर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में आवाज उठाई गई थी। अब इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया गया है। इस सड़क पर सरकारी स्कूल और ईएसआई डिस्पेंसरी है। ऐसे में सड़क के जर्जर होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

मंगलवार को विधायक ने सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। 70 लाख की लागत से बनने वाली सड़क सारण स्कूल से लेकर कुरुक्षेत्र स्कूल तक आरएमसी विद फाइबर मटेरियल के साथ बनाई जाएगी। इस दौरान विधायक नीरज शर्मा के साथ टीम पंडित के अलावा क्षेत्र के लोग मौजूद रहें।