December 25, 2024

गांव की 11 सड़कों की मरम्मत को लेकर विधायक ने उप मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

Faridabad/Alive News: विधायक नीरज शर्मा ने अपनी गांव की 11 सड़कों की राशि जारी करने के बारे में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि वर्षा से प्रदेश की सडकें टूट गई हैं। सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र की सडकों को दुरुस्त कराने के लिए 25-25 करोड रुपये जारी करने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने अपनी विधानसभा के गावों की 20 सड़को को रिपरेयर एंव दुरस्त करने के लिए मांग पत्र दिया था। एनआईटी विधानसभा के गांवो की 11 सड़कों को विभाग द्धारा मजूंर किया गया है। जिनको दुरस्त किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 10 करोड रूपये आएगी।

जिसमें नेकपुर लिंक रोड, आलमपुर से सिरोही, आलमपुर से धौज, लिंक रोड नया गांव, लिंक रोड सरकारी स्कूल धौज, लिंक रोड सिलाखडी, लिंक रोड सिरोही, नया गांव से मोहताबाद, सरूरपुर से मादलपुर, सिलाखडी से गांव धौज बंद, लिंक रोड से मादलपुर की सडको को दुरस्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो सडके रह गई है उनके टेंडर की मिर्याद अनुसार ठेकेदारो को नोटिस जारी किया जा रहे है कि डीफेक्ट लाईबलटी के तहत सड़कों को रिपेंयर करे। विधायक नीरज शर्मा ने उप मुख्यमंत्री से उनके कार्यालय चण्डीगढ मिलकर उपरोक्त 11 सड़कों की राशि जारी करने बारे मांग पत्र सौंपा।