January 28, 2025

गढ़वाल सभा की सदस्यता को लेकर कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

फरीदाबाद : एनएच-2 स्थित बी.एन.स्कूल कार्यालय पर गढ़वाल सभा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभा के प्रधान राकेश घिल्डियाल, महासचिव योगेश बुढाकोटि, कोषाध्यक्ष पी.एन.भट्ट, प्रेम सिंह पटवाल, गजेन्द्र ङ्क्षसह गुंसाई, गजेन्द्र राणा आदि उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान राकेश घिल्डियाल व महासचिव योगेश बुढाकोटि ने कहा कि वर्तमान में हमारी सभा के करीब 16000 आजीवन सदस्य हैं जिनमें कई लोग स्वर्ण सिधार गये हैं व कई लोग फरीदाबाद छोड़ गये हैं या कई बार यह भी सुनने में आता है कि कई सदस्य फर्जी हैं। इसीलिए इस बार गढ़वाल सभा की वैबसाईट पर जानकारी मौजूद है।

इसीलिए हमारा सभी से निवेदन है कि आप अपने क्षेत्र की सूची देखकर उसमें जो लोग स्वर्ग सिधार गये हो या कोई नाम किसी प्रकार से आपको गलत लगता हो तो हमें सूचित करें ताकि उसका नाम सूची से हटा सके।

बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव योगेश बुढाकोटि ने कहा कि गढ़वाल सभा के जो लोग आजीवन सदस्य बनना चाहते है वह सायं 5 से 7 बजे तक गढ़वाल सभा कार्यालय में अपना पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज तीन फोटो की प्रतियोंं की फोटो कॉपी के साथ 253.00 रूपये जमा करवाकर आजीवन सदस्य बन सकता है। सदस्य बनने के लिए 21 वर्ष की आयु होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आजीवन सदस्य बनने की आखिर तारीख 31.03.2016 रखी गयी है।