January 24, 2025

शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता : लक्ष्मण वर्मा

Faridabad/Alive News

अखिल भारत हिन्दू गौंवश रक्षक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा लक्ष्मण सिंह वर्मा (लच्छू भैया )के नेतृत्व में आज शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया एवं उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता उमेश कुण्डु, पलवल जिला अध्यक्ष बिट्टू भाई, अखिलेश शर्मा हिन्दू महासभा, सुरेश वर्मा, शिवचरण गोदारा आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर लछमन वर्मा ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जो इस देश के लिए किया है उसको देश जन्म जन्मोत्तर भूला नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने जिस हिम्मत और जज्बे से अंगे्रजों को इस देश से बाहर भगाया उसी तरह अब हमें भी उनके स्वप्रों को साकार करने के लिए बाहरी ताकतों सहित भ्रष्टाचार व आंतकवाद को दूर भगाने में हिम्मत दिखानी होगी।