December 28, 2024

6 वर्षीय लापता बच्चे का हत्यारा निकला उसी का फूफा, गला दबाकर की थी हत्या

Faridabad/Alive News: भगत सिंह कॉलोनी से 6 वर्षीय बच्चे के लापता होने का मामला सामने आ रहा है। जिसमे बताया जा रहा है कि बच्चे के फूफा ने उसका अपहरण कर बच्चे का गला दबा दबाकर हत्या कर दी और हत्या के पश्चात बच्चे के शव को बेड में छुपा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बलराम भगत सिंह कॉलोनी का ही रहने वाला है जो दिल्ली में मजदूरी का काम करता है और उसके तीन बच्चे हैं। आरोपी बच्चे के घर के पड़ोस में रहता था। शाम के समय बच्चा खेलते हुए आरोपी के घर चला गया। जहां आरोपी ने बच्चे की गला दबा दबाकर हत्या कर दी और हत्या के पश्चात बच्चे के शव को बेड में छुपा दिया।फरीदाबाद पुलिस द्वारा बच्चों की तलाश के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन से बच्चे की सूचना देने के लिए अपील की गई थी ।

बच्चों की तलाश की जा रही थी परंतु वह नहीं मिला तो पुलिस आयुक्त ने मामले में संज्ञान देते हुए मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा। क्राइम ब्रांच को आरोपी फूफा पर शक हुआ तो उन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से प्राथमिक पूछताछ जारी है और पूछताछ के पश्चात आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।