December 20, 2024

ग्रीन फील्ड में बढ़ती चोरी की वारदात ने उड़ाई लोगों की नींद

Faridabad/Alive News: ग्रीन फील्ड के बी-ब्लॉक में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ाई हुई है। चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, ग्रीन फील्ड पुलिस चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। चोरों ने ग्रीन फील्ड में बीते दो दिन में करीब चार से अधिक वारदात को अंजाम दिया। लेकिन अब तक पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

ग्रीन फील्ड वासियों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते सोसाइटी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा ग्रीन फील्ड में जब से नए चौकी इंचार्ज की नियुक्ति हुई है। तब से ग्रीन फील्ड क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने रात्रि गश्त भी बंद कर दी है। पुलिस सिर्फ फोटो सेशन कराने तक ही सीमित रहती है। पुलिस की अगर सक्रियता इलाके में बढ़ जाए, तो आए दिन इलाके में होने वाली चोरी की वारदात नही होंगी।

क्या कहना है लोगों का
ग्रीन फील्ड सोसाइटी में पिछले दो दिन में चार गाडियां और एक साइकिल चोरी हो चुकी है। पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दी गई है। लेकिन अब तक पुलिस की ओर से किसी भी वारदात में चोर नही पकड़े गये है। आलम यह है कि लोगों ने अपने वाहनों को चोरी से बचाने के लिए सेंटर लाॅक के साथ लोहे की चैन से बांधना शुरू कर दिया है।
-मनीष, ग्रीन फील्ड निवासी।

क्या कहना है चौकी इंचार्ज का
हमारे पास ग्रीन फील्ड सोसायटी बी-ब्लॉक से चोरी की बढ़ती वारदातों की शिकायत लोगों ने दी है। इस पर कार्रवाई करते हुए हमने दिन और रात में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-भूपेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज- ग्रीन फील्ड।