Chandigarh/Alive News: हरियाणा में स्कूलाें में ड्राप आउट बच्चाें का बढ़ता ग्राफ शिक्षा विभाग के लिए चुनाैती बना हुआ है। नए शैकणिक सत्र में शिक्षा विभाग ने 100 प्रतिशत ड्राप आउट बच्चाें काे वापस लाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में पढ़ाई बीच में छाेड़ चुके सभी 34 हजार बच्चाें काे फिर से स्कूल में दाखिल कराने में शिक्षकाें के पसाने छूट रहे हैं। प्रवेश उत्सव के तहत शिक्षक गांव, वार्ड व गली – माहल्ले में पहुंचकर ड्राप आउट बच्चाें काे ढूंढ रहे हैं। शिक्षा विभाग दूारा शिक्षकाें काे उन बच्चाें की सुची थमाई गई है, जाे स्कूल छाेड़ चुके हैं। जनवरी के शीतकालीन अवकाश के दाैरान विभाग ने सर्वेक्षण के जरिए स्कूल छाेड़ चुके बच्चाें का डाटा जुटाया गया था।
अधर में पढ़ाई छाेड़ चुके बच्चाें की सूची प्राबधान पाेर्टल पर भी जिलावार अपलाेड की गई है। शिक्षा निदेशक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि शिक्षकाें द्वारा स्कूलाें, ईट भटठाें, अनुसूचित जनजाति की अधिक आबादी वाले क्षेत्राें, बेघर बच्चाें, भिखारियाें, अनाथ बच्चाें, प्रवासी बच्चाें, विमुक्त आदिम जनजातीय समुहाें काे 100 प्रतिशत कवरेज किया जाएगा। 15 अप्रैल तक जिलाकर निदेशालय काे रिपाेर्ट भेजनी हाेगी। स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द हाेगी शुरु हरियाणा में जल्द शिक्षकाें के आनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु हाेगी।
सभी पीजीटी शिक्षकाें व प्रधानाचार्याें का डेटा एमआइएस पाेर्टल पर अपलाेड करने के निर्देश दिए हैं। डेटा अपडेट हाेने के बाद विभाग अंतर जिला ट्रांसफर व सामान्य ट्रांसफर अभियान शुरु करेगा। जिला माैलिक शिक्षा अधिकारियाें काे आठ अप्रैल काे शाम पांच बजे तक अनिवार्य रुप से प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना है।