New Delhi/Alive News : मुरादनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड से शनिवार सुबह नवजात शिशु चोरी होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मेरठ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर जाम लगा दिया। जाम के चलते मेरठ हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। मिली जानकारी के मुताबिक मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराना गांव निवासी संदीप ने अपनी पत्नी मीनू को 24 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव पीड़ा के लिए भर्ती कराया था। मीनू ने ऑपरेशन के बाद पुत्र को जन्म दिया था और वार्ड में पिछले 3 दिनों से भर्ती है। शनिवार सुबह मीनू के पास से उसका बेटा चोरी हो गया। चोरी होने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
सूचना मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर बहुत हंगामा किया और मेरठ हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर हाईवे को बुरी तरह जाम कर दिया। हाईवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा सीओ सदर केएन पांडे अपर मुख्य शिक्षा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुप्ता मौके पर पहुंचे।
वहीं परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में चौकीदार, स्टाफ नर्स होने और वहां सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी नवजात शिशु चोरी हो गया। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी हुई है। प्रसव पीड़ा के लिए वार्ड में भर्ती महिलाओं का आरोप है कि वार्ड में बेहोश करने का स्प्रे किया गया होगा, जिससे सभी महिलाओं को नींद आ गई थी।
यदि स्प्रे ना होता तो एक दो महिलाएं जागती होतीं। वार्ड में दर्जनभर से अधिक महिलाएं भर्ती हैं। इस मौके पर मुरादनगर ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव सहित भारी संख्या में भीड़ थी।