December 24, 2024

सरकार शहीदों की बलिदानी बेकार ना करे, पाक के ख़िलाफ़ हो कड़ी कार्यवाही : राणा

Faridabad/Alive News : आपकी अपनी अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ठा. देशराज सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर आदेश मंजूर है, परंतु हमारी एक मांग है कि वह सीमा पर जो जवान शहीद हो रहे है उस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे ताकि हमारे जवान मौत के आगोश में ना आ सके। ठा. देशराज सिंह राणा ने कहा कि आज हमारे देश के सैनिक पाकिस्तान के हमलो से रोजाना शहीद हो रहे है और किसी ना किसी शहीद का घर उजड़ रहा है उनके छोटे -छोटे बच्चे अनाथ होते जा रहे है इसीलिए हमारी प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी से अपील है कि वह कड़ा रूख अपनाते हुए पाकिस्तान को कठोर जवाब दे ताकि हमारे सैनिक जो कि दिन हो रात, ठंड हो या गर्मी 24 घण्टे हमारी रक्षा करके हमें सुरक्षित रखते है और उनकी इस तरह से हमलो में मौत हो जाने से पूरा ही देश आज सन्न की स्थिति में है इसीलिए आपकी अपनी अधिकार पार्टी की मांग है कि हमारे शहीदो के बलिदान को व्यर्थ ना जाने दिया जाये और पाकिस्तान को एक बार फिर पिछले दिनो हुई सर्जिकल स्ट्राईक जैसा जवाब देना चाहिए ताकि उसको अक्ल आ सके।
ठा. देशराज सिंह राणा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के नोटबंदी के आदेश को सर आंखों पर रखते क्योकि यह हमारे देशहित व जनहित में । उन्होंने हम सभी को इस वक्त एकजुटता की जरूरत है ताकि पाकिस्तान के नापाक इरादों को सफल ना होने दिया जाये और उसे जल्द से जल्द नष्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वह एकजुटता बनाते हुए भ्रष्टाचार व आंतकवाद जैसे कुरूप राक्षस से लडऩे के लिए तैयार हो जाये क्योकि अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर पाकिस्तान का सफाया कर सके।