Faridabad/Alive News : सेक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तर पर आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन किया। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्राओं ने पदक प्राप्त कर सफलता की एक और कड़ी में अपना व विद्यालय का नाम दर्ज कराया। ‘हरियाणा आर्चरी एसोसिएशन’ की ओर से गुड़गांव में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के अनेक स्कूली छात्राओं ने भाग लिया। इससे पहले जिला स्तर पर हुए चयन प्रतियोगिता में भी विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया और अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भी सफल रहीं।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय की सातवीं कक्षा की नयनिका , छठी कक्षा की कृतिका, कक्षा छठी से ही दृष्टिका सिंह ने भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ये छात्राऍं विद्यालय की होनहार छात्राऍं हैं और विद्यालय की सभी सिद्धांतों का पालन नियम के अनुसार करतीं हैं व खेल एवं पढ़ाई में सुंदर सामंजस्य स्थापित रखतीं हैं।नयनिका और कृतिका ने कंपाउंड राउंड खेला जिसमें नयनिका ने व्यक्तिगत रूप से कांस्य पदक जीता और टीम की ओर से रजत पदक जीता, कृतिका ने टीम रजत पदक प्राप्त किया वहीं दृष्टिका ने रिकर्व राउंड खेलते हुए टीम रजत पदक जीता। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके कोच सोनू को प्रोत्साहित किया।