January 12, 2025

छात्राओं ने नम आंखो से दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News : एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन की छात्राओं ने सेना मुख्यालय पर हुए आंतकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर छात्राओं ने शहीदों को मोमबती जलाकर नम आंखों से नमन किया। इस मौके पर सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कहा कि जिस तरह हमारे सैनिक मारे गए है, अब वो समय आ गया है जब हमें पाकिस्तान से सारे रिश्ते नाते तोड कर उसे मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

22-sep-photo-2

उन्होनें कहा कि पाकिस्तान हमेशा पीठ पर वार करता रहा है तभी तो आंतकवादियों ने सोते हुए भारत के सैनिकों पर हमला किया क्योकि सामने से लडऩे की ताकत उनमें नहीं थी।

शहीद हुए सैनिकों ने मरते हुए कहा अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो यह बात कहते हुए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की संवेदनाएं शहीद सैनिकों के परिवार वालों के साथ है।