November 20, 2024

चंडीगढ़ में जमे शिक्षक पर विभाग की नजर…

Chandigarh/Alive News : चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर आए शिक्षक पांच साल से अधिक समय के बाद अपनी सेवाएं नहीं दे सकेंगे। बुधवार को इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल के साथ यूटी प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है।

बैठक में चंडीगढ़ कैडर के शिक्षकों का कहना था कि डेपुटेशन के बाद टीचर हरियाणा में प्रमोशन पाते है और वहां पर काम करने के बजाए सीधे चंडीगढ़ आ जाते है। उनके आने के कारण चंडीगढ़ कोटे के शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाती है।

चंडीगढ़ में 1990 में ज्वाइन करने वाला टीचर वाईस प्रिंसिपल है, जबकि हरियाणा का वर्ष 2002 की ज्वाइनिंग वाला टीचर प्रिंसिपल बनकर बैठ जाता है। बैठक में हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ.के.के.खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि डेपुटेशन के नियमों को पूरा पालन होगा।