December 27, 2024

एनआईटी विधानसभा का दौरा करने की मंच ने मुख्यमंत्री से की अपील

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद जिले के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने व जनहित की सभी जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं। वही उन्होंने सीएम से भी इस कार्य के लिए कई बार अपील की है। परंतु इसके बाद भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही हुआ।

अभिभावक एकता मंच राज्य स्तरीय जन संगठन है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में भी मंच के सैकड़ो सदस्य हैं जिन्होंने मंच को इस क्षेत्र में विकास कार्यों व सभी जन सुविधाओं की कमी के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र में न तो पीने का साफ पानी है, वहीं सड़कों का हाल भी बेहाल है साथ ही सीवर की समस्या से भी लोग जूंझ रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो हरियाणा में भाजपा की सरकार है और भाजपा का संकल्प नारा है कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास”।

परंतु देखा जाए तो विधानसभा के क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई कार्य नही किया जा रहा है। ऐसे में नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री से यह अपील की थी कि फरीदाबाद जिले के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में जनता को सभी जन सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए और बची योजनाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया जाए ताकि लोगों की समस्यायों का समाधान हो सके।

मंच का यह भी कहना है कि वे सभी 90 विधानसभाओं के मुख्यमंत्री हैं और सभी विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य कराएं जाए। मंच ने कहा कि मुख्यमंत्री एनआईटी विधानसभा के साथ राजनीति न करे, इसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है। ऐसे में विधायक नीरज शर्मा मुख्यमंत्री से अपील कर चुके हैं कि स्वयं मुख्यमंत्री आकर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर समस्याएं देखें, इस से उन्हें सच्चाई का पता चल सकेगा। इस आग्रह का समर्थन अभिभावक एकता मंच ने भी किया।