March 26, 2025

वन विभाग ने फरीदाबाद के जंगलों में रह रहे वन्य जीवाें की ली सुध, करेगा पाचं कृत्रिम तालाब तैयार

Faridabad/Alive News: वन विभाग ने फरीदाबाद के जंगलों (अरावली) में रह रहे वन्य जीवाें की सुध ली है। पहाड़ी में पाचं कृत्रिम तालाब तैयार करने की याेजना बनाई गई है। इस पर 50 लाख रुपये खर्च हाेंगे। वन विभाग ने बजट तैयार कर लिया है। मंजूरी मिलने के बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह में निमार्ण कार्य के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। एक साल में पांच तालाब तैयार हाेंगे। तालाब बनने से अरावली के वन्य जीवाें की प्यास बुझेगी।

अरावली की पहाड़ियाें में तेंदुआ, गीदड़, लकड़बग्घा, नील गाय, अजगर , लाेम़डी और नेवला सहित अन्य वन्य जीवाें की संख्या बढ़ी है। 2017 के बाद से काेई सर्वे नहीं हाे पाया है, ऐसे में विभाग के पास सही आंकड़ें नहीं है। लेकिन विभाग का दावा है कि वन्य जीवाें की संख्या में इजाफा हुआ है। अरावली में जानवराें की गिनती नहीं हाे पाने का एक बड़ा कारण विभाग के पास कर्मचारियाें की कमी है। दूसरा एक संस्था काे काम नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हाे पाया।

क्या कहना है वन्य जीव एवं प्राणी विभाग इंस्पेक्टर का
अरावली में वन विभाग द्वारा नए कृत्रिम तालाब बनाए जानें हैं। इससे वन्य जावाें काे राहत मिलेगी। वर्ष 2024- 2025 में तीन कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। इस वर्ष पांच नये तालाब विकसित करने की याेजना हैं। इस वर्ष वन्य जीवाें की गिनती की जाएगी।
-हंसराज, इंस्पेक्टर, वन्य जीव एवं प्राणी विभाग।