November 24, 2024

खाद्य आपूर्ति विभाग ने बाजार में गरीबों का राशन बेचने पहुंचे डिपो होल्डर को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डबुआ थाना क्षेत्र के गांव पाली में डिपो होल्डर द्वारा रोशन को लेकर की जा रही धांधली की सूचना पहले सीएम फ्लाइंग की टीम को मिली। जिस पर कार्यवाही करते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम ने यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को दी और टीम ने सम्बन्धित मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए बाजार में कई खेप राशन बेचने जा रहे है डिपो होल्डर को राशन समेत गिरफ्तार किया है।

वहीं, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उनके विभाग को सूचना मिली थी कि पाली गांव स्थित संगीता देवी राशन डिपो होल्डर के यहां से गरीबों को मिलने वाला राशन पात्रों को देने के बजाय बाजार में बेच दिया जाता है। सूचना पर टीम गठित कर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक अखिल जैन के साथ छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान एक गाड़ी में सरकारी राशन का गेहूं प्लास्टिक के बैग में भर कर बाहर ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को पकड़ लिया गया लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी निखिल जैन ने बताया कि जब संगीता देवी के राशन डिपो का मौजूदा स्टाक को चैक किया गया तो उसमें करीब 58 कुंतल गेहूं और 10 कुंतल बाजरा कम मिला। गेहूं की मार्केट रेट करीब 1.16 लाख रुपए और बाजरे की करीब 10 हजार रुपए आंकी गई। निखिल की शिकायत पर डबुआ थाना पुलिस ने राशन डिपो संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर राशन जब्त कर लिया है।