February 24, 2025

पल भर में खाक हो गए एसी कोच, AP एक्सप्रेस में लगी आग

हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जा रही APAC एक्सप्रेस में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आग ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के पास B-6 और B-7 कोच में लगी. मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

आग बाकी डिब्बों तक ना पहुंचे इसके लिए जल रहे एसी कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन बिरला नगर स्टेशन पार कर रही थी तभी उसमें आग लगी फिलहाल ट्रेन के बाकी डिब्बों को स्टेशन पर वापस लाया गया है. आग लगने से दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित हुआ है.

रेलवे के अनुसार, आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है.