January 23, 2025

इलेक्ट्रो होम्यो के जनक डॉ. सी.सी. मैटी का मनाया 209वां जन्मदिवस

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद इलेक्ट्रो होम्यो पैथिक मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा 100 प्रतिशत हानिरहित हर्बल चिकित्सा पद्वति इलेक्ट्रो होम्यो पैथी के जनक डॉ. सी.सी. मैटी का 209वां जन्मदिवस समारोह होटल दावत निकट हार्डवेयर चौक फरीदाबाद में आयोजित हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया से पद्धति के एक्सपर्ट डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. एस. के. यादव एवं संस्था के प्रधान डॉ. एस. एल. प्रेमी, डॉ. आशीष मौर्य व कोषाध्यक्ष संजय शुक्ला व फेहमा के सभी पदाधिकारियों ने डॉ. सी.सी. मैटी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं आये हुए अतिथियों ने वर्तमान में इस चिकित्सा पद्वति के प्रसार, प्रचार, अनुसंधान पर अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि यह पद्धति सस्ती, सरल व शीघ्र असरधारी है। वह दिन दूर नहीं जब यह मुख्य पद्धति के रूप में जानी जायेगी।

अन्य चिकित्सकगणों ने भी अपने-अपने विचार दिए जिनमें डॉ. विनय, डॉ. विन्हया, डॉ. विकास, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. चरण सिंह, डॉ. शक्ति, डॉ. देव, डॉ. शिव कुमार, डॉ. के.के. भारती, डॉ. एच चौधरी, डॉ. कौशिक, डॉ. के. के. शर्मा, डॉ. गांधी, डॉ. विजय कुमारी, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. प्रवीण आदि डॉम्टर शामिल थे।