January 21, 2025

झूले पर बैठ बच्चों के खिले चेहरे

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित, एफ.एम.एस किडीज वल्र्ड के विद्यार्थी पिकनिक मनाने के लिए शहर के टाउन पार्क मे गए। बच्चे बस मे गाने गुनगुनाते हुए पार्क पहुंचे।

पार्क मे उन्होंने कई खेलों का आनन्द लिया। बच्चों ने छुपन-छुपाई, क्रिकेट और कई प्रकार के खेलों का आनन्द लिया। इसके अतिरिक्त कुछ बच्चो ने खुले जिम का लुत्फ उठाया।

यह एक दिलचस्प दृश्य था जहां बच्चों के चेहरे उत्साह के साथ चमक रहे थे, बच्चों को पार्क के चारों ओर ले जाया गया और फूलों और पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। बाद में वे समूह में बैठे और दोस्तों के साथ उन्होने शानदार दोपहर का आनंद उठाया। फिर वे विभिन्न झूलों पर सवार हुए।

कुल मिलाकर छात्रों के लिए यह एक पर्व के समान था। स्कूल के निदेशक प्रिंसिपल उमंग मलिक ने बच्चों के स्कूल के पाठ्क्रम के अलावा ऐसे यात्राओं के महत्व के बारे में बच्चों को बताया।