February 23, 2025

हर गतिविधि पर पारखी नजर रखते हुए चल रही है चुनावी प्रक्रिया : डीसी

DC Fridabad Vikram Singh

Faridabad/Alive News : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखते हुए सभी तैयारियां प्रभावी रूप से चल रही हैं। जिला फरीदाबाद में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतदान के दौरान प्राप्त की गई शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से सीसीटीवी, वेबकास्टिंग सहित सेक्टर और ज़ोनल मैजिस्ट्रेट्स की मदद से एक्शन लिया गया तथा सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की गई।

मतदान का समय खत्म होने उपरांत, सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की पोलड ईवीएम को जीपीएस युक्त बसों में निर्धारित मार्ग से प्राप्ति केंद्रों पर नियमानुसार लाया गया। ईसीआई पर्यवेक्षकों, उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों और रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी एवं निगरानी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। सभी स्ट्रांग रूम पर तीन परिधि सुरक्षा की व्यवस्था की गई है तथा सभी उम्मीदवारों की ओर से स्ट्रांग रूम की देखरेख सुनिश्चित करने के लिए स्ट्रांग रूम की लाइव सीसीटीवी फीड बड़ी एलईडी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा गत 6 अक्टूबर को उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधिवत रूप से स्क्रूटनी की गई जिसमें चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होना पाया गया।