January 23, 2025

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की मीटिंग में पहुंचे जिला उपायुक्त, एफ.आई. ए के प्रधान राजेश भाटिया ने किया स्वागत

Faridabad/Alive News : जिला आयुक्त ने फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बाटा चौक कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें बी.आर. भाटिया, अध्यक्ष इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की अध्यक्षता में व्यापार मंडल फरीदाबाद के नवनिर्वाचित प्रधान राजेश भाटिया द्वारा जिला आयुक्त का स्वागत किया गया। जिसमें जिला आयुक्त ने बताया की फरीदाबाद में लगभग 2 लाख वैक्सीन की दूसरी डोज लगना बाकी है। जिसके लिए उन्होंने सब से आग्रह किया कि उनके अनुसार 3 दिसंबर को चलाई जाने वाली योजना “हर घर दस्तक” के तहत हर घर जाकर सभी निवासियों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा।

अगर दूसरी डोज का सर्टिफिकेट नहीं होगा तो तुरंत मौके पर ही यह डोज लगा दी जाएगी। इस योजना के तहत व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा की वह प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे व उन्होंने व्यापार मंडल तिकोना पार्क के प्रांगण में लगातार कैंप लगाने हेतु जिला आयुक्त से आग्रह किया, जिस पर जिला आयुक्त ने सहमति जताई व व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया को एक महीना लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाने का कार्यभार सौंपा।

प्रधान राजेश भाटिया ने जिला आयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा की वह कल से ही मार्केट में, मोहल्लों में अनाउंसमेंट करना शुरू कर देंगे। जिससे कि समय से सभी वैक्सीन लगवा सकें और आने वाला समय करोना महामारी से रहित हो व्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रधान राजेश भाटिया के साथ महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष सरदार जगन शाह सिंह, उप प्रधान अमर बजाज, गगन अरोड़ा,अजय अरोड़ा,हरिश भाटिया, भगवानदास गोयल, एफ.एस.एस.आई. से राजीव चावला, आईएमटी से कृष्ण कौशिक, डीएस दहिया व सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से जितेंद्र साहा, बी.के. गुप्ता, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार, जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल शामिल रहे।