January 11, 2025

जिला प्रशासन चाहे तो मंदिर परिसर में बना सकता है कोविड सेंटर: जगदीश भाटिया

Faridabad/Alive News : एनआईटी-1 स्थित वैष्णोदेवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिए अपनी ओर से एक बड़ी पहल करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और जिला उपायुक्त यशपाल यादव से मंदिर परिसर में कोविड सेंटर बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मंदिर संस्थान कोरोना आपदा के समय सरकार और प्रशासन की अपनी ओर से पूरी मदद करने के लिए तैयार है।

भाटिया ने बताया है कि मंदिर परिसर में इतना स्थान है कि वहां 50 बेड का अस्थाई कोविड सेंटर बनाया जा सकता है। प्रशासन को खुद ही वहां बिस्तर, डॉक्टर, नर्स एवं जरूरी सामान उपलब्ध करवाना होगा। कोविड सेंटर में भर्ती होने वाले मरीज एवं चिकित्सा स्टाफ के लिए भोजन का प्रबंध करना मंदिर संस्थान की जिम्मेदारी होगी।

भाटिया ने कहा कि मंदिर संस्थान संकट की घड़ी में सरकार एवं प्रशासन के साथ है। इसके अलावा जो भी जरुरी जरूरतें होंगी, मंदिर संस्थान उसे पूरी करने की कोशिश करेगा। इसलिए वह अपनी ओर से प्रशासन एवं सरकार के समक्ष कोविड सेंटर स्थापित करने की अपील करता है। बता दें कि मंदिर संस्थान ने पिछले वर्ष लॉकडाऊन के समय भी गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी।

धार्मिक कार्यों के साथ- साथ मंदिर संस्थान ने हमेशा से सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाई है। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि वह कभी भी नेक कार्य करने में पीछे नहीं हटते। अब भी वह अपनी ओर से प्रशासन एवं सरकार की भरसक मदद करने के लिए तैयार हैं।