December 26, 2024

सरकारी स्कूलों में निदेशालय ने 220 दिन पढ़ाई करवाना किया अनिवार्य, भेजा शपथ पत्र

Chandigarh/Alive News: सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल आगामी शिक्षण सत्र 2023 24 में 220 दिन पढ़ाई करना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने स्कूल को इस संबंध में एक शपथ पत्र देने के लिए कहा है। इसके लिए निदेशालय ने स्कूलों को शपथ पत्र का प्रारूप भी भेजा है।

इसके साथ ही निदेशालय ने अकादमी कैलेंडर जारी कर इसमें ग्रीष्मकालीन, शरदकालीन और शीतकालीन अवकाश की तिथियां भी जारी कर दी है। सभी स्कूलों को इसके अनुपालन की हिदायत दी गई है।

दिल्ली के स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2023 से शुरू होना है। इससे पहले शिक्षा निदेशालय ने स्कूल को एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि वे स्कूलों में कम से कम 220 दिन की पढ़ाई अनिवार्य रूप से करवाएं। इतने दिनों की पढ़ाई के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 का हवाला देते हुए कहा है कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय को एक शैक्षणिक वर्ष में उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए नियुक्त अमित ने कार्य दिवसों का पालन करना होगा।

इसके साथ ही शैक्षणिक सन 2320 की शुरुआत से पहले ही अन्य अवकाश के लिए कैलेंडर भी जारी किया गया है। इसके अनुसार आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक होंगे। इसमें 28 29 व 30 जून शिक्षकों के लिए कार्य दिवस हो रहेंगे शरद कालीन अवकाश 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होंगे, जबकि शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी 2024 से होंगे जो कि 15 जनवरी तक जारी रहेंगे।