November 8, 2024

बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 के सोसाइटी के लोगों का धरना समाप्त, विधायक और बिल्डर के प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन

Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 76 स्थित बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 में रहने वाले लोगों का धरना शनिवार को समाप्त हो गया। विधायक राजेश नागर ने मौके पर ही बिल्डर के रिप्रेजेंटेटिव को बुलाया और लोगों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 लोगों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

विधायक राजेश नागर नेक्स्ट डोर मॉल स्थित बीपीटीपी के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे पार्क फ्लोर के रेजिडेंट्स से मिलने पहुंचे। उन्हें बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि बिल्डर द्वारा उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान नहीं की जा रही हैं। जिसके कारण लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। राजीव ने बताया कि उन्हें बिल्डर द्वारा बड़े बड़े सपने दिखाए गए और अब बिल्डर अपने सभी वादों से पलट रहा है। जिससे उन लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह लोग बिल्डर से मिलने के लिए जाते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है। जिससे उन्हें बेइज्जती भी सहन करनी पड़ रही है।

विधायक राजेश नागर ने सभी की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद बिल्डर के प्रतिनिधि को जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि अपने वादे पूरे करने होंगे और अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाना ही होगा। लोग सोसाइटी में फ्लैट या रिसोर्ट बेचने के बाद अलग नहीं हो सकते हैं। राजेश निवासियों की सभी समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा मुझे अन्य कदम उठाने होंगे। इस पर बिल्डर के प्रतिनिधियों ने विधायक एवं निवासियों को उनकी सभी समस्याओं को जल्दी से जल्दी दूर करने का वादा किया। जिसके बाद विधायक राजेश नागर के अनुरोध पर बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 के निवासियों ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की।

इस अवसर पर अनशनकारी बाबा रामकेवल, बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 के उपाध्यक्ष कर्मबीर सिंह, फतेह सिंह, रविंद्र, सुकन्या आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।