Faridabad/Alive News: वेदांता ग्रुप की सामाजिक कार्य संस्था अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने वर्ष 2022 में बेजुबान पशुओं की देखरेख व सेवा के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के साथ एमओयू साइन किया था। जिसके तहत संस्था ने ग्राम फज्जूपुर खादर की गौशाला को गोद लिया था तथा उसके जीर्णोद्धार (अपग्रेडेशन) के कार्य की ज़िम्मेदारी ली थी जोकि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा पूरा किया जा चुका है। उपायुक्त विक्रम सिंह आगामी 26 जुलाई शुक्रवार को फज्ज़ुपुर खादर स्थित गौशाला के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करेंगे।
जानाकरी के अनुसार अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा अपग्रेड की गयी इस गौशाला में बीमार पशुओं की सेवा एवं उपचार के लिए एक समर्पित एनिमल-बे, संगरोध अनुभाग, स्वस्थ्य गौ अनुभाग, डिलीवरी रूम, बुल सेक्शन, चारा स्टोरेज कक्ष, फार्मेसी, पशू चिकित्सकों के लिए कक्ष सहित अन्य कई सुविधा होंगी। नवनिर्मित नैदानिक परिसर में ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, लैब तथा आवारा पशु जैसे कुत्ते, बिल्ली आदि द्वारा फैलने वाली घातक बीमारी रेबीज की रोकथाम के लिए पशु जन्म नियंत्रण सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसी के साथ ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी आदि सुविधाओं से लैस एक मोबाइल हेल्थ वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।