January 23, 2025

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक


Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज शुक्रवार को दोपहर साढ़े तीन बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बारे में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव तहत जिला में विभाग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गत 28 मई से 30 मई तक सुबह 6 से 7:30 बजे तक किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में फरीदाबाद के सभी प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों के पीटीआई एवं डीपीई को पतंजलि योग समिति आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ द्वारा योगा प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षित किया गया। इसी