December 26, 2024

भरत मिलाप में झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र

Faridabad/Alive News : श्री महावीर दल दशहरा कमेटी तथा अखिल भारतीय लैया बिरादरी सराय हुसैनी के संयुक्त तत्वाधान में ओल्ड फरीदाबाद में भरत मिलाप का पर्व शानदार ढंग से मनाया गया। ओल्ड फरीदाबाद शहर में भरत मिलाप जुलूस निकाला गया।

जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। जुलूस देखने के लिए चौराहों पर लोग खड़े रहे। भरत मिलाप जुलूस में कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पंजाबी सभा प्रधान वासुदेव सलूजा, लैया बिरादरी प्रधान तारा चन्द मिगलानी, ओम प्रकाश नारंग शामिल रहे।

महासचिव राजू मिगलानी, मीडिया प्रभारी सौरभ ढींगरा ने बताया कि   हनुमान जी के रूप में दीनानाथ वधवा, किशन छावड़ा, दीपक शर्मा, सौरभ ढींगड़ा, विनय बत्रा, सन्नी, अन्नू, कल्लू आरती, राजू मिगलानी, टिंकू मिगलानी, मोहित, तरुण सिंघल, मोहित नारंग, अन्नू मिगलानी, ललित छाबड़ा, विनय बत्रा, सुजल छाबड़ा, रवित वधवा आदि मौजूद थे।