January 6, 2025

शादी से पहले दुल्हन की उठी अर्थी, चेहरे पर झुर्रियों से थी परेशान

Faridabad/Alive News: शादी से दो दिन पहले दुल्हन ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। जिसकी वजह से घर में मातम छा गया। परिवार के लोग युवती के इस कदम से हैरान रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया। उधर इसकी सूचना जब युवती की होने वाले ससुरालियों को दी तो वह भी दंग रह गए। पूरे गांव में युवती द्वारा उठाए गए इस कदम की चर्चा आग की तरह फैल गई। युवती की सोमवार को बारात आनी थी।

पल्ला थाने के अंतर्गत आने वाले तिलपत गांव की यह घटना है। तिलपत गांव में गगन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। गगन सिंह का इस्माइलपुर चौक पर क्लीनिक है। उन्होंने अपनी 23 साल की बेटी मोहिनी का रिश्ता तय किया था। शनिवार को लग्न सगाई हुई थी।

सोमवार को मोहिनी की शादी होनी थी। घर से लग्न जाने से पहले ही मोहिनी ने सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत खराब होने पर स्वजन को पता लगा। वे मोहिनी को लेकर दिल्ली के बत्रा अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के दौरान मोहिनी ने दम तोड़ दिया।

काफी इलाज कराया
थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि मोहिनी के चेहरे पर काफी समय से झुर्रियां थी। परिवार के लोग इलाज भी खूब करा रहे थे। सर्जरी भी हो चुकी थी। फिलहाल भी दवा भी चल रही थी, लेकिन झुर्रियों में आराम नहीं हुआ। मोहिनी इस बात को लेकर काफी परेशान रहती थी। परिवार के लोगों ने उसे समझाया भी था, लेकिन शायद कोई असर नहीं हुआ।