December 25, 2024

दो दिन पहले से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

Faridabad/Alive News: मंगलवार की सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक किनारे पेड़ से लटका मिला। आसपास के लोगों ने रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना दी कि एक युवक का शव बड़खल पुल के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास एक पेड़ पर लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोरचरि में भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम शिवकुमार बताया जा रहा है जो कि नहरपार भारत कॉलोनी का रहने वाला है और टैक्सी चलाने का काम करता था। वहीं जीआरपी को मृतक युवक की जेब से एक विजिटिंग कार्ड मिला जिसकी वजह से पुलिस परिजनों तक पहुंच पायी। पुलिस को मृतक युवक के हाथ पर ब्लेड के निशान भी पाए है।

पुलिस ने परिजनों को विजिटिंग कार्ड के जरिये सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक युवक के भाई का कहना है कि शिव कुमार पिछले दो दिनों से घर से लापता था। जिसके बाद उसके भाई ने उसे कई बार फ़ोन किया। परन्तु फ़ोन बंद था। साथ ही उन्होंने बताया कि शिवकुमार अपने मामा की लड़की से प्रेम करता था और उन्हें लड़की के परिजनों पर संदेह शिवकुमार की हत्या का जताया है। उधर, जीआरपी इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। हालांकि, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया गया है।