Chandigarh/Alive News: अब हरियाणा और सीबीएसई दोनों बोर्ड की परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से होगी। हरियाणा बोर्ड की 5वीं तथा आठवीं की 15 मार्च और 10वीं व 12वीं सीबीएसई कक्षा की 26 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होगी। अभी तक यहीं डेटशीट निर्धारित की है। पिछले दिनों आनलाइन परीक्षा में बच्चों से लेकर स्कूल स्टाफ को भी परेशानी झेलनी पड़ी थी। हर बार पेपर देरी से शुरू हुआ था। पहली बार ही आनलाइन विकल्प चुना था। वहीं सीबीएसई बोर्ड व स्कूल स्टाफ के बीच चेतावनी बनकर खड़ा हो गया। लेकिन अब हरियाणा और सीबीएसई दोनों बोर्ड की परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से होगी।
नकलरहित परीक्षा को लेकर निर्देश
अब हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की भी परीक्षा होनी है। इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा को लेकर बैठक बुलाई। इसमें संबंधित ब्लाक के बीइओ को बुलाया गया था। जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहां पर नकलरहित परीक्षा कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। पिछले साल कई स्कूलों में नकलची पकड़े गए थे।
परीक्षाएं स्कूल सत्र पर होगी
सीबीएसई बोर्ड की पहली से आठवीं और नौंवी से ग्यारवीं कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होगी। इसके लिए स्कूल स्टाफ को खुद तय करना है कि कब परीक्षा करवानी है। अपना सलेब्स के हिसाब से डेटशीट जारी कर सकते है कि सलेब्स कितना हुआ है और कितना बाकी। इसे लेकर भी सरकार ने आठवीं की परीक्षा हरियाणा बोर्ड से कराने का फैसला लिया था। मगर स्कूलों के विरोध के चलते सरकार ने इस बार छूट दे दी और अगले सत्र से परीक्षा कराने को कहा है।