December 27, 2024

आदर्श मॉडल संस्कृति स्कूल के छात्रों का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शत- प्रतिशत, छात्रों ने एक- दूसरे को मिठाई खिला खुशियां की सांझा

Faridabad/Alive News : राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर- 55 के बारहवीं कक्षा के सभी छात्रों का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। सभी छात्र 80% से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे। जबकि विज्ञान संकाय में कुल 81 घोषित परिणाम में से 60 विद्यार्थियों के प्राप्तांक 90% से भी अधिक रहे। सीबीएसई बोर्ड से आए विद्यार्थियों में से 9 विद्यार्थियों का परिणाम किन्हीं अज्ञात कारणों से विलंबित दर्शाया गया है। जबकि वाणिज्य संकाय में 37 विद्यार्थियों में से 15 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक व सभी ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 90 विद्यार्थी विज्ञान संकाय में जबकि 37 विद्यार्थी कॉमर्स संकाय में अध्यनरत थे। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने सभी विद्यार्थियों के साथ अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए खुशी मनाई व विद्यार्थियों का मीठा मुंह करा कर उनका अभिनंदन किया। इस विद्यालय के स्टार विद्यार्थी रहे चंदन प्रजापति जिसने दो वर्ष पहले दसवीं में पूरे जिले में टॉप किया था और हरियाणा में 11 वें स्थान पर रहे थे, अभी भी विज्ञान संकाय से 98% अंक लेकर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराया है।

विज्ञान संकाय के प्राध्यापक मनीष मखीजा, सुनित यादव, बृजेश शर्मा ज्योतिष और मनीष यादव, वसीम अहमद तथा कॉमर्स संकाय के प्राध्यापक पंकज गुप्ता, वीरेश कुमार, देशराज सिंह, सोनिका सरोहा, दीपक वशिष्ठ, दर्शन लता आदि ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी व खंड शिक्षा अधिकारी बलवीर कौर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत, समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थियों को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है।
इसके अलावा फरीदाबाद जिले में दसवीं कक्षा में सात हजार दो सौ सात छात्र और कक्षा बारहवीं में छः हजार एक सौ अठाईस छात्र पास हुए है और पूरे जिले के बच्चों को रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा है।