U.P/Alive News : मैनपुरी में लोन दिलाने के लिए मैनेजर महिला को अकेले में घर पर आने के लिए कहता है। दोनों के बीच फोन पर हुई बातों को डिटेल लेकर शुक्रवार को एक महिला थाने पहुंची।
पुलिस ने वहां मैनेजर को भी बुलाया। करीब दो घंटा तक थाने में बातचीत चलती रही। इसके बाद पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने शहर के एक बैंक मैनेजर से लोन के लिए संपर्क किया। कुछ दिन तक वह बैंक के चक्कर लगाती रही। इस बीच वहां के मैनेजर ने भरोसा दिलाकर मोबाइल नंबर ले लिया।
बातचीत शुरू हुई तो मैनेजर ने कहा कि घर पर अकेले आओ तब लोन करा देंगे। महिला ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और बैंक में आना जाना रहा।
इस बीच मैनेजर की मांग हद से आगे बढ़ने लगी तो परेशान होकर शुक्रवार को महिला थाना कोतवाली पहुंची। फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग सुनाई गई। पुलिस ने मैनेजर को भी बुलाया वहां करीब दो घंटे तक बातचीत होती रही।
इसके बाद महिला वहां से चली गई और पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला उच्चाधिकारियों से शिकायत किए जाने की बात कह रही थी।