January 16, 2025

एसोसिएशन का दावा सरकार ने अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की बड़ाई एक्सटेंशन, एक-दो दिन में जारी होगा पत्र

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में लगभग 15 सालों से हर वर्ष अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक साल के लिए एक्सटेंशन देकर बच्चों के दाखिला व पेपर देने की सैद्धांतिक मंजूरी राज्य सरकार द्वारा दे दी जाती है। लेकिन इस बार प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने दावा किया है कि उनकी इस साल की मान्यता से जुड़ी समस्या का समाधान हो गया है।

एसोसिएशन ने उनकी एक्सटेंशन की मांग न माने जाने को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कार्यालय पर तालाबंदी की घोषणा की थी। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामवअतार शर्मा ने भिवानी में पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर एक साल एक्सटेंशन और अस्थायी मान्यता को स्थायी मान्यता देने के मुद्दों पर सैद्धांतिक मंजूरी देने की बात कही है।

रामअवतार शर्मा ने बताया कि एक्सटेंशन नहीं मिलने की दशा में 1200 स्कूलों के लाखों बच्चे प्रभावित होने थे। विशेषकर हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से बातचीत कर एक साल एक्सटेंशन देने की घोषणा की है। विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर जो अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूल निर्माण में जगह की कमी को छोड़कर अन्य शर्तों को पूरा करते है, उन्हें भी स्थायी मान्यता के लिए कोई बीच का रास्ता निकालकर हल करने पर भी सहमति बनी है।

एक दाे दिन में जारी होगा लेटर
उन्होंने कहा कि एक साल के एक्सटेंशन का लेटर एक-दो दिन में जारी किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा आने वाले समय में एसोसिएशन स्कूल बस में पैसेंजर टैक्स के मुद्दे को भी उठाएगी। गौरतलब है कि निजी स्कूलों को जो निर्धारित नॉर्म पूरा नही करते है, उन्हे एक वर्ष एक साल के लिए नियमों में छूट देकर बच्चों को पढ़ाने व उन्हें परीक्षा देने की इजाजत दे दी जाती है।