January 22, 2025

दो पेटी अवैध शराब सहित आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी ने अवैध रूप से तस्करी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान धर्मपाल पुत्र अमर सिंह निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एसजीएम नगर एरिया में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है जिस पर कार्रवाई करते हुए एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को 2 पेटी देसी शराब सहित मौके पर धर दबोचा।

आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में हरियाणा एक्साइज एक्ट के तहत एवं कोरोनावायरस महामारी नियमों की अवहेलना करने के तहत मामला दर्ज किया गया है।पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब बेचने के मामलों में पहले भी जेल में जा चुका है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।