January 23, 2025

लंबे समय से हत्या मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : मर्डर, लूट, चोरी, जुआ एवं सट्टाखाई करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 ने आरोपी संदीप गांव चंदावली को मलेरणा रोड बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है।

आरोपी 27 मई को अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। आरोपी संदीप, मृतक जितेंद्र व जितेंद्र का साला, जितेंद्र के साथ पानी के प्लांट पर शराब पी रहे थे। उसी दौरान मृतक जितेंद्र का साला आरोपी संदीप की गाड़ी बलेनो को किसी काम के लिए मांग कर ले गया और उसने एक्सीडेंट कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शराब पीने की पुष्टि होने की वजह से क्लेम पास नहीं हो सका और आरोपी संदीप मृतक जितेंद्र से बार-बार अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी के पैसे मृतक जितेंद्र से मांग रहा था।

उपरोक्त आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 18 जून को मृतक जितेंद्र सेक्टर- 68 नयन पाल रावत के दफ्तर के सामने रोड पर पेड़ के नीचे शराब पी रहे थे। जहां पर आरोपी संदीप व मृतक जितेंद्र की पैसों के लेनदेन पर बहस हो गई और आरोपी संदीप कुछ देर के लिए वहां से चला गया व एक मुर्गा काटने वाले की दुकान से लोहा छुरा ले कर आ गया व शराब पीने लगा और आरोपी संदीप व मृतक जितेंद्र की फिर से गाड़ी के एक्सीडेंट को लेकर झगड़ा हुआ तो आरोपी संदीप ने मृतक जितेंद्र को पेट में छुरा मार कर हत्या कर दी।

क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी के बारे में गुप्त सूत्रो से सूचना मिली जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को मलेरना रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में मर्डर व अवैध हथियार रखने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से हत्या में प्रयोग किया गया लोहा और छुरा बरामद कर लिया है।

आरोपी को आज अदालत में पेश करके 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है और रिमांड के दौरान आरोपी से इस केस के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी।