December 23, 2024

हत्या मामले में चार साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : हत्या के मामले में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरुण उर्फ मोंटी बल्लभगढ़ के दयालपुर गांव के रूपह में हुई है। आरोपी ने वर्ष 2018 में अपने ही पड़ोसी के साथ झगड़े में हत्या की नियत से देसी कट्टे से फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में ले जाया गया था। जिस वारदात पर परिवार की तरफ से शिकायत मिलने पर हत्या की कोशिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी को थाना पुलिस टीम ने सेक्टर 12 के क्षेत्र से गिरफ्तार कर शामिल तफ्तीश किया है। आरोपी पर तीनों मुकदमे थाना सदर बल्लभगढ़ में दर्ज हैं।