January 23, 2025

4 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुधीर है जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के नंगला चांद गांव का रहने वाला है और फरीदाबाद में गाजीपुर में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डबुआ में वर्ष 2018 में चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपी ने इसके खिलाफ फरीदाबाद सेशन कोर्ट में अपील दायर की। जिसको अदालत ने रद्द कर दिया और आरोपी की सजा बरकरार रखी। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसे माननीय अदालत द्वारा पिओ घोषित करके उसकी दोबारा गिरफ्तारी के लिए फाइल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट CJM के पास भेजी गई। जिसके बाद अदालत के आदेशों के अनुसार पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह रेड डाली परंतु आरोपी हर बार बचता रहा और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदलकर रहने लगा। पीओ स्टाफ की टीम ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को कल फरीदाबाद गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।