Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 21.695 किलोग्राम ग्राम गांजा बरामद किया है।
आरोपी पप्पू सिंह को ट्रांसपोर्ट नगर, सेक्टर 58 से मोटरसाइकिल पर नशा तस्करी करते हुए काबू किया था। आरोपी के मोटरसाइकिल पर बैग से 21.695 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह गांजा को छाता उ.प्र. से रामजीत से 1,26,000 रुपए में खरीद कर लाया था। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 29 जुलाई को रामजीत को गिरफ्तार किया गया था, रामजीत ने बताया कि वह गांजा को खेमचन्द उर्फ पप्पू से 1,10,000 रुपए में खरीद कर लाया था।
मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने खेमचंद वासी छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को 11 दिसंबर को गोवर्धन रोड कस्बा छाता उ.प्र. से गिरफ्तार किया है, आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी खेमचंद उर्फ पप्पू पर नशा तस्करी का एक मामला पलवल में दर्ज है।