January 23, 2025

गाड़ी को काटकर वाहन के स्पेयर पार्ट बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कुनाल है जो फरीदाबाद की कच्ची कॉलोनी का रहने वाला है और भगत सिंह कॉलोनी में कबाड़ी का काम करता है। आरोपी चोरी की एक इक्को तथा एक i10 गाड़ी खरीदकर उसको काटने के पश्चात इनके स्पेयर पार्ट को बेचने का काम कर रहा था।

आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किसी देवेंद्र नाम के व्यक्ति से यह चोरी की गाड़ी खरीदी थी जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी के कब्जे से इको गाड़ी के स्पेयर पार्ट जिसमें गाड़ी का इंजन, चेसिस, डैशबोर्ड, खिड़कियां, टायर शौकर, छत, सिलेंडर, एक्सेल, अल्टरनेटर रेडिएटर व बंपर तथा 10 गाड़ी की दो खिड़की, एक बंपर तथा गाड़ी के इंजन में चेसिस तथा अन्य सामान को बेचने पर मिली रकम में से 20500 रुपए नकद बरामद किए गए।